देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल के त्वरित और सख्त एक्शन के तहत नगर पालिका परिषद मसूरी में तैनात नगर स्वास्थ्य अधिकारी को उनके मूल पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है। यह कार्यवाही तब की गई जब यह सामने आया कि सम्बद्ध नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पद का सृजन नहीं हुआ था, और उनकी कार्यप्रणाली के खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हो रही थीं।
शिकायतें थीं कि इस अधिकारी की कार्यशैली में प्रश्न उठ रहे थे और वह जनमानस को परेशान कर रहे थे। इसके अलावा, अधिकारियों के बीच निकाय चुनाव के दौरान कार्य विभाजन में अवरोध उत्पन्न करने की भी रिपोर्टें मिली थीं।
जिलाधिकारी ने कहा कि, “किसी भी अधिकारी का पद का सृजन बिना किसी औचित्य के नहीं किया जा सकता। यदि अधिकारी मूल पद पर योगदान नहीं देंगे तो यह सेवा व्यवधान माना जाएगा और उनके वेतन को प्रतिबंधित किया जाएगा।”
नगर स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल आदेश दिए गए हैं कि वह 03 दिन के भीतर अपने मूल पद पर योगदान दें। ऐसा न करने पर उनके सेवा रिकॉर्ड में अंकन किया जाएगा और वेतन भी आहरित नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि मसूरी नगर पालिका परिषद में यह नगर स्वास्थ्य अधिकारी वर्ष 2021 से अनाधिकृत रूप से कार्यरत थे। इस दौरान प्रशासन और उप जिलाधिकारी/प्रशासक ने भी उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे।
यह कार्यवाही यह स्पष्ट संदेश देती है कि शासन प्रशासन किसी भी तरह के अनियमितताओं और नियमों की अवहेलना को बर्दाश्त नहीं करेगा।