
- देहरादून में फ्रेशर फेस्ट का आयोजन, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की हरीश जोशी के समर्थन में वोट की अपील
देहरादून के लॉर्ड वेंकटेश्वरा हॉल में आज एनएसयूआई अध्यक्ष पद के दावेदार हरीश जोशी ने फ्रेशर फेस्ट का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड कांग्रेस के कई प्रमुख नेता शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरीश जोशी के समर्थन में छात्रों से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि हरीश जोशी अध्यक्ष पद पर जीतते हैं, तो विजय पार्टी का आयोजन किया जाएगा और पूरे कॉलेज में मिष्ठान वितरण किया जाएगा।

कार्यक्रम में हरीश रावत ने DAV कॉलेज के एनसीसी और मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भी इस मौके पर छात्रों से संवाद किया और हरीश जोशी के संघर्ष को सराहा, जो सीमांत गाँव से आकर छात्रों के हितों के लिए प्रयासरत हैं।
उत्तराखंड के लोक गायक सौरभ मेंठाणी ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मनोरंजन किया, जिसमें कॉलेज के छात्र जमकर झूमे।

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, यमुना कॉलोनी के पार्षद, एनएसयूआई के राज्य अध्यक्ष और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में हरीश जोशी ने फ्रेशर फेस्ट को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ताओं, छात्रों, गुरुजनों और अतिथियों का धन्यवाद किया।
हरीश जोशी ने सभी को सफल आयोजन की बधाई दी।