राजकीय महाविद्यालय, शीतलाखेत अल्मोड़ा में नव प्रवेशित बी०ए० छात्रों हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय, शीतलाखेत अल्मोड़ा में शैक्षिक सत्र २०२४-२०२५ में समर्थ पोर्टल के माध्यम से नव प्रवेशित बी०ए० प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण सहित दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात् छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना नृत्य सहित प्रस्तुत की।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी समर्थ डॉ० प्रकाश चंद्र जांगी ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय में हार्दिक स्वागत कर उन्हें महाविद्यालय के बारे में विस्तार से बतलाया और कहा कि महाविद्यालय में छात्र-छात्रा हेतु अनेक शैक्षिक गतिविधियां व सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाती है।

महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता जैसे कि भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, सेमिनार, व्याख्यान सत्र, सम-सामयिक विषयों पर चर्चा सत्र, समूह गान प्रतियोगिता, संस्कृत सप्ताह, हिंदी दिवस आदि का आयोजन किया जाता है शारीरिक विकास हेतु प्रतिवर्ष वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन भी किया जाता है छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य को संवारने हेतु महाविद्यालय की करियर काउंसलिंग सेल द्वारा प्रतिमाह एक व्याख्यान सत्र का आयोजन किया जाता है जिसके द्वारा उन्हें भविष्य में सही मार्ग को चुनने के लिए प्रेरित किया जाता है।

महाविद्यालय में एक बहुत ही सुव्यवस्थित समृद्ध पुस्तकालय है तथा छात्र-छात्राओं के अन्य विध विकास हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना की (एन०एस०एस) इकाई भारत स्काउट एवं गाइड की रोवर एवं रेंजर्स इकाई भी गठित की गई है पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिवर्ष महाविद्यालय में वृक्षारोपण सप्ताह मनाया जाता है और छात्र-छात्राओं को पर्यावरण को संरक्षित रखने हेतु संदेश प्रदान किया जाता है।

छात्रवृत्ति-छात्र-छात्राओं हेतु राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु छात्रवृत्ति दी जाती है। और गत वर्ष से मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना भी प्रारंभ की गई है जिसके तहत छात्र-छात्राओं को एक अच्छी छात्रवृत्ति की धनराशि प्रदान की जा रही है। जो कि छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग प्रदान कर रही है।

उन्होंने समर्थ पोर्टल के बारे में भी विस्तार से बतलाया कि आपके द्वारा समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश लिया गया है आगे प्रवेश पत्र, लाइब्रेरी कार्ड, वह आपका परीक्षा आवेदन पत्र समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही भरा जाएगा अतः समर्थ पोर्टल से संबंधित लाग इन क्रेडेंशियल (Log In Credentials) को आपको संभाल करके रखना है जिससे कि भविष्य में आप अपने कार्यों को सुव्यवस्थित रूप से संपादित कर सकें।

इस अवसर पर डॉ० दीपिका आर्या ने छात्र-छात्राओं को उनके मुख्य (मेजर) माइनर विषय, वोकेशनल, को-करिकुलर विषयों के बारे में विस्तार से बतलाया और डॉ० मंजरी जोशी ने ABC एकेडमिक बैंक का क्रेडिट्स (Academic Bank of Credits) के बारे में बताया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० ललन प्रसाद वर्मा ने छात्र-छात्राओं से अपील की कि प्रतिदिन महाविद्यालय में आकर के अपनी कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययन करें और सभी विद्वान् शिक्षक साथियों से भी यह अपील की कि अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को उनके भविष्य को संवारने का कार्य आपके द्वारा किया जाना है और अन्त में छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो० ललन प्रसाद वर्मा, डॉ० प्रकाश चंद्र जांगी, डॉ मंजरी जोशी, डॉ० दीपिका आर्या, डॉ० खीमराज जोशी, डॉ० ईशान गैरोला, हेमन्त मनराल, कमल बनकोटी, विनोद रतन व सभी नव प्रवेशित बी०ए० प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page