कन्नौज, (यूपी): उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के सौरिख थाना क्षेत्र की चपुन्ना पुलिस चौकी के इंचार्ज रामकृपाल सिंह को एक शिकायतकर्ता से रिश्वत के तौर पर आलू मांगने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।
मामला तब सामने आया जब दोनों के बीच की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ऑडियो में चौकी इंचार्ज शिकायतकर्ता से एक काम के बदले पांच किलो आलू की मांग कर रहे हैं, हालांकि बाद में तीन किलो आलू पर बात बन जाती है।
इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर आलू को रिश्वत के तौर पर क्यों मांगा गया? कुछ लोगों का मानना है कि आलू सिर्फ एक कोडवर्ड हो सकता है और असल में बड़ी रकम की मांग की गई हो।
इस मामले पर कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, इस मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में आलू घूस लेने का कोडवर्ड बन गया है।