देहरादून: आज राजधानी देहरादून में धर्मपुर क्षेत्र में स्थित एलआईसी बिल्डिंग के पास पीएनबी बैंक के एटीएम में अचानक आग लग गई। एटीएम में आग लगी देखकर अपरा तफरी का माहौल हो गया और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़िय मौके पर पहुंची और मुश्किल से आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
आग से एसी और एटीएम मशीन पूरी तरह जल गई और रुपए जलने की भी जानकारी हैं। फिलहाल अग्निकांड से कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है।