- विश्व रिकॉर्ड में शामिल हुए कवि संजय परगाँई
- नैनीताल के कवि संजय विश्व रिकॉर्ड सम्मान हुए से सम्मानित
- गोला में सम्मानित हुए कवि संजय परगाँई
- कवि संजय ने छोटी काशी में बनाया विश्व रिकॉर्ड
लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ में स्थित राॅयल लाॅन में विश्व रिकॉर्डधारी संस्था कपिलश फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक हफ्ते तक निरंतर चल रहे ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड काव्य के महाकुंभ में नैनीताल जिले के ओखलकाण्डा क्षेत्र के सुरंग गाँव निवासी कवि संजय परगाँई को संस्था द्वारा आमंत्रित किया गया था। यह कवि सम्मेलन 25 सितंबर से निरंतर चल रहा है जो 01 अक्टूबर तक चलेगा।
जिसमें अभी तक देशभर से करीब 650 से अधिक कवियों ने प्रतिभाग किया है। इस काव्य महाकुंभ में कवि संजय परगाँई 29 सितंबर को अपनी कविताओं के साथ प्रतिभाग कर विश्व रिकॉर्ड के हिस्सा बने। इस दौरान कवि संजय ने अपने श्रृंगारिक मुक्तकों के अलावा सत्ता और साहित्य की ओर निशाना साधते हुए पढ़ा कि –
” झूठ छल से यहाँ लोग नायर बने ,
सच छिपाकर कई लोग कायर बने ,
बात करने लगे छंद की वो यहाँ ,
चोरकर शेर जो लोग शायर बने । “
जिसके बाद संस्था की संस्थापक अध्यक्ष शिप्रा खरे एवं वरिष्ठ कवयित्री रेखा बोरा द्वारा नैनीताल के कवि संजय को पटका , प्रसाद , हनुमान जी की छवि के साथ लोंगेस्ट पोएट्री वर्ड रिकॉर्ड सम्मान से सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है जिसके लिए उन्हें उनके शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित की है।