हल्द्वानी: अराजकता फैलाने वाले हुडदंगियों को पुलिस ने सिखाया अच्छा सबक, भेजा जेल

हल्द्वानी में सड़क पर अराजकता फैलाने वाले हुड़दंगियों को पुलिस ने जेल भेजकर सबक सिखाया है। बुधवार देर रात स्कूटी सवार दो लड़कियों को कार में सवार युवकों ने परेशान किया। उन्होंने गलत कमेंट किए और सड़कों पर जमकर हुड़दंग मचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

वीडियो में युवक कार की खिड़कियों से लटकते हुए दिखे, और एक युवक तो गिरने से बचा। ये लोग सड़कों पर चल रही लड़कियों को गलत इशारे भी कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद हल्द्वानी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन युवकों की तलाश शुरू की। वहीं, एक युवती ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई।

पुलिस ने जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें नरेंद्र बिष्ट, रोहित तिवारी, पंकज रावत, और अमन कपूर शामिल हैं। SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं, और शहर में इस तरह की गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page