बागेश्वर जिले के कपकोट में पुलिस ने सुकन्या समृद्धि योजना में धन का गबन करने वाले पोस्टमास्टर को गिरफ्तार किया है। शाखा डाकघर काफली रीमा में कार्यरत आदित्य सिन्हा पर 71723 रुपये का गबन करने का आरोप है। इस मामले में चौकी रीमा को शिकायत मिली और एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद 25 वर्षीय अभियुक्त आदित्य सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।