कांवड़ियों का हुड़दंग… ड्यूटी पर दरोगा से मारपीट, डीजे में नाचने को लेकर विवाद

टोल प्लाजा के पास डीजे के सामने नाचने वाली भीड़ को हटने के लिए कहा गया तो कांवड़ियों ने दरोगा पर ही हमला कर दिया।

बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कांवड़ियों द्वारा हुडदंग मचाने की घटनाएं रोज देखी जा रही है। आलम यह है की गुरुवार देर रात टोल के पास कांवड़ियों द्वारा ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा से भी मारपीट कर दी गई। बहादराबाद थाने में तैनात दरोगा सुधांशु कौशिक ने फोर्स के साथ देर रात टोल प्लाजा के पास डीजे के सामने नाचने वाली भीड़ को हटने के लिए कहा।

भीड़ के कारण यातायात बाधित हो रहा था। इस दौरान डीजे के साथ आए कांवड़ियों ने भीड़ को उकसाया। उन्होंने लाठी-डंडों से दरोगा पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गए।

एएसपी सदर के गनर सतीश का मोबाइल छीन लिया गया, जिससे कई किलोमीटर तक जाम लग गया। देर रात पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर मामला शांत कराया। थाना अध्यक्ष नरेश राठौर ने कहा कि हुड़दंग, मारपीट और मोबाइल लूटने वालों के खिलाफ कार्यवाई होगी।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page