Logo Jago pahad news

Breaking news : उत्तराखंड के इस जिले में कल स्कूलों में नहीं बजेगी घंटी, बारिश के चलते लिया निर्णय

चंपावत। प्रदेशभर में लगातार हो रही भारी बारिश से एक बाjuर फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ों पर बारिश कहर बनकर टूट रही है, तो वहीं मैदानी इलाकों में लोग गर्मी से चैन की सांस ले रहे हैं। इसके अलावा जगह- जगह सड़कें क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही सब ठप हो गई।

आपको बता दें कि चंपावत में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनपद के समस्त स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने आदेश जारी किया है।

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद चम्पावत में रात्री से लगातार जारी वर्षा के कारण और मौसम विभाग देहरादून द्वारा 10 सितंबर को अपराहन 01:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 11 सितंबर को जनपद चम्पावत में कहीं-कहीं भारी वर्षा, कहीं-कहीं गर्जन के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र दौर होने की सम्भावना जताई गई है।

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत 11 सितम्बर (सोमवार) को जनपद चम्पावत के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी, चम्पावत उपरोक्तानुसार समस्त विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास चम्पावत समस्त ऑगनबाडी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करवायेगे।

मुख्य शिक्षा अधिकारी, चम्पावत उपरोक्तानुसार समस्त विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास चम्पावत समस्त ऑगनबाडी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करवायेगे।

जागो पहाड़

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com