- भारी बारिश के चलते 04 जुलाई को नैनीताल जिले के सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किए आदेश।
उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इसी को देखते हुए नैनीताल जिले के सभी स्कूल 04 जुलाई को बंद रहेंगे। डीएम नैनीताल ने आदेश जारी करके कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
भारत मौसम विभाग, देहरादून के अनुसार, 04 से 06 जुलाई तक नैनीताल में भारी बारिश की संभावना है, इसलिए जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिले के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में भी भारी बारिश हो रही है, जिससे नदियों और नालों में जल प्रवाह तेज हो सकता है।
छात्रों की सुरक्षा के लिए 04 जुलाई को सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी, निजी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इसके लिए डीएम ने आदेश जारी किया है।