रेलवे ट्रैक के पास एक युवक की लाश मिलने से इलाके में हलचल मच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शनिवार को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हल्द्वानी-लालकुआं गौला बाईपास रोड के आँवला चौकी गेट के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक की लाश मिली। इस सूचना पर पुलिस अधिकारी नीरज भाकुनी और उनकी टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय नीरज जोशी के रूप में हुई, जो मोटाहल्दू, लालकुआं का निवासी था।
बताया जा रहा है कि युवक की लाश रेलवे ट्रैक के पास मिली है और प्रथम दृष्टि में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह ट्रेन से गिरा होगा। फिलहाल, पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक के पास लाश होने की सूचना दी थी। जांच के दौरान पाया गया कि मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। संभवतः वह ट्रेन से गिरा होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा।