सांप बन गए एल्विश के गले का फंदा, इसी फॉर्म हाउस में विदेशी लड़कियों संग होती थी रेव पार्टी

नोएडा ब्यूरो: नोएडा में रेव पार्टी में सांपों की सप्लाई ने यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है जिसके बाद गिरफ्तारी भी हो सकती है. दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक ऐसी रेव पार्टी में ना सिर्फ सांपों के जहर का इस्तेमाल होता था बल्कि विदेशी लड़कियां भी बुलाई जाती थी.

नोएडा के एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित रेव पार्टी में पकड़े गए 9 सांप अब यूट्यूबर एल्विश यादव की गले की फांस बन गए हैं. पुलिस ने Big Boss ओटीटी विनर एल्विश यादव के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है. आरोप है कि ऐसी रेव पार्टियों में विदेशी लड़कियों संग सांप के जहर का भी इस्तेमाल होता था.

पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है उसके मुताबिक, एल्विश यादव अन्य यूट्यूबर संग स्नेक वैनम और जिंदा सांपों के साथ नोएडा- एनसीआर के फार्म हाउसों में पार्टियां करवाता था और उसमें वीडियो शूट करवाता था. जानकारी के मुताबिक ऐसी पार्टियों में विदेशी लड़कियों को भी बुलवाया जाता था और स्नेक वैनम सहित अन्य नशीले पदार्थों का सेवन किया जाता था.

इसी बैंक्वेट हॉल से पकड़े गए आरोपी

इस सूचना पर पुलिस के एक मुखबिर ने मामले के खुलासे के लिए एल्विश यादव से संपर्क किया और नोएडा में रेव पार्टी में सांपों और कोबरा वैनम का प्रबंध करने के लिए कहा. इस पर एल्विश यादव ने एजेंट राहुल का नाम बताया और उसका मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि मेरा नाम लेकर बात कर लो काम हो जाएगा.

ऐसे पकड़े गए आरोपी

राहुल नाम के व्यक्ति से जब एल्विश यादव का नाम लेकर बात की गई तो वो पार्टी आयोजित करने को तैयार हो गया. इसके बाद 2 नवंबर को पकड़े गए पांच आरोपी नोएडा के सेक्टर 51 में स्थित सेवरोन बैंक्विट हॉल में कुल 9 सांप और उसका जहर लेकर पहुंच गए.

इसकी सूचना नोएडा डीएफओ को दी गई. जैसे ही ये सभी तस्कर सेवरोन बैंक्वेट हॉल पहुंचे तो मुखबिर ने इनसे बात की और प्रतिबंधित सांप देखने की इच्छा जाहिर की. जब आरोपियों ने सांप दिखाए तो विश्वास हो गया और फिर जाल बिछाकर पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया.

एल्विश की हो सकती है गिरफ्तारी

पुलिस के हत्थे जो पांच आरोपी अभी चढ़े हैं उनके नाम राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ हैं. जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने एल्विश यादव का नाम लिया. PFA की शिकायत पर ड्रग्स डिपार्टमेंट, वन विभाग और नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम ने ये छापेमारी की थी. वन्य जीव संरक्षण कानून के तहत सांप की खरीद फरोख्त प्रतिबंधित हैं और इस मामले में जो धाराएं लगाई गईं हैं वो गैर जमानती हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि एल्विश के खिलाफ अगर पुख्ता सबूत हुए तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.


Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com