जागेश्वर के विधायक Mohan singh mehra को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर केंद्रीय नेतृत्व द्वारा राजस्थान भेजा गया वहां जाकर मण्डल अध्यक्षों, कार्यकर्ताओ व आमजन के द्वारा विधायक दावेदारों का फीडबैक लिया।
इसी क्रम में रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आज दोपहर रतनगढ़ विधानसभा के विधायक श्री अभिनेष महर्षि जी व पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दावेदारों के फीडबैक के लिए कहा हम सब कमल के फूल के साथ हैं।
इस दौरान विधायक अभिनेष महर्षि जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल सामोता जी, महामंत्री श्रवण ढिढारिया जी, विस्तारक की संजय अठवाल जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष व सरपंच गिरधारी कांटीवाल जी, मण्डल अध्यक्ष कुंदनमल पुनियाँ जी, सीताराम स्वामी जी, संयोजक अर्जुनसिंह फ्रांसा जी, पंकज स्वामी जी, हिम्मतसिंह मालासी, कन्हैयालाल जी, राधेश्याम स्वामी जी, नदीम प्रभु जी, भार्गव सुथार जी, भंवरदास स्वामी जी, गिरधारीलाल स्वामी जी व मोहनराम कांटीवाल जी सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान जागेश्वर विधायक का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया व आये हुए सम्मानित विधायकों को राजस्थानी फल मतिरा भेंट किया।