दिनांक 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर, बसंत विहार फेज फर्स्ट में वृंदा चौहान वरिष्ठ भाजपा नेता उत्तराखंड एवं संस्कार भारती की सक्रिय सदस्या के निवास स्थान पर सुंदरकांड का हनुमान जी का पाठ किया गया जिसमें बहुत बड़ी संख्या में रामलला के भक्तों ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में कैट विधानसभा क्षेत्र कि माननीय विधायिका, सविता कपूर जी, बसंत विहार क्षेत्र के पूर्व सभासद अंकित अग्रवाल, तथा चकराता कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान, भाजपा वार्ड अध्यक्ष सिद्धार्थ चौहान, गीता पदम नेगी, जस्सी चौहान, अनीता अग्रवाल, एवं पंडित प्रेम बल्लभ मैथानी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे सबने मिलकर के श्री हनुमान पाठ के भजन गाकर के बजरंगबली कि संस्तुति कि।
सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में बसंत बिहार मंदिर में एकत्रित होकर के पूजा पाठ करने का आवाहन किया और उस दिन सायं काल अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाने का कार्यक्रम रखने की भी प्रतिज्ञा की।