उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक पुल गिरने का मामला सामने आया है। गुरुवार की शाम को प्रदेश का पहला सिग्नेचर ब्रिज अचानक टूट गया, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। यह पुल 76 करोड़ रुपये की लागत से रुद्रप्रयाग के नरकोटा में बन रहा था।
नरकोटा में टूटा प्रदेश का पहला सिग्नेचर ब्रिज
इस पुल का निर्माण आरसीसी कंपनी कर रही थी। घटना पर अधिकारियों ने कहा कि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना शाम 4.15 बजे हुई। पुल की नींव सही है, सिर्फ टावर गिरा है। एक तकनीकी समिति घटना की जांच करेगी। एक और अधिकारी ने कहा कि आमतौर पर हर रोज 40 कर्मचारी काम करते हैं, लेकिन आज कोई काम नहीं हो रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्रिज का निर्माण घटिया प्रोडक्ट और लापरवाही से किया जा रहा है।