देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कण्डवाल का कार्यकाल अस्थायी रूप से बढ़ा दिया गया है। उनका कार्यकाल 6 जनवरी 2025 को समाप्त होना था, लेकिन नए अध्यक्ष की तैनाती न होने के कारण आयोग के कार्यों में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि जब तक नए अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक वह अपने पद पर बनी रहेंगी।

राज्य सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय के अनुसार, श्रीमती कुसुम कण्डवाल को उनके कार्यकाल के दौरान पूर्ववत सभी सुविधाएं मिलती रहेंगी। आयोग के कार्यों की निरंतरता बनाए रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है ताकि महिलाओं से जुड़े मामलों का निपटारा सुचारू रूप से हो सके।