Road accident: तीन स्कूटियों की भिड़ंत, युवक-युवती की मौत, दो लोग घायल

दीपावली की खुशियां मातम में बदली, मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम

ऋषिकेश ब्यूरो: दीपावली की रात दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई। ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अखंड आश्रम के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तीन स्कूटियों की आपस में भिड़ंत होने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात ऋषिकेश की ओर से हरिद्वार की दिशा में जा रही एक स्कूटी सामने से आ रहे अन्य स्कूटी से टकरा गई। इसी दौरान एक और स्कूटी टकरा गई।

तीनों स्कूटी ​की भिड़ंत में युवक-युवती की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त कोटद्वार निवासी आरती (20) और ऋषिकेश निवासी रितिक कश्यप (22) के रूप में हुई है। वही, हादसे में दो अन्य घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जहां एक की हालत गंभीर बनी है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page