हरिद्वार से गंगाजल लेने जा रहे तीन कांवड़ियों में से दो की सड़क हादसे में मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, शनिवार को तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। रास्ते में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया।
घायल युवक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। हादसे में मरने वाले युवक मानवेन्द्र और अमित थे। घायल बंटी का एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है।