चकराता, मीनस के पास दुखद हादसा, दुर्घटनाग्रस्त वाहन से SDRF ने बरामद किए 03 शव।

देहरादून:- देहरादून के चकराता स्थित मीनस के पास पाटण नामक स्थान पर एक बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त सूचना पर पोस्ट त्यूणी में व्यवस्थापित SDRF रेस्क्यू टीम HC सतेंद्र रावत के नेतृत्व में घटनास्थल पर एक बोलेरो कैंपर (HP 63 C 5039) जिसमें 03 लोग सवार थे जो नेवल टिकरी, तहसील- चौपाल, हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहे थे। विकासनगर की ओर आते समय मीनस के पास वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें तीनों सवारों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनाकर वाहन में फंसे तीनों शवों को बाहर निकाला जिसके पश्चात कड़ी मशक्कत करते हुए वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

मृतकों के विवरण:

  1. राकेश कुमार पुत्र श्री सूरत सिंह, 26 वर्ष, (वाहन चालक)
  2. सुरजीत सिंह पुत्र श्री जगत राम, 35 वर्ष
  3. श्याम सिंह पुत्र श्री भागमल, 48 वर्ष

उपरोक्त सभी ग्राम – टिकरी, तहसील- नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश के निवासी है। रेस्क्यू टीम ने मुख्य आरक्षी सतेंद्र सिंह, आरक्षी दिनेश चौहान, धजवीर चौहान, बारू चौहान, महेंद्र चौहान, गौरीदत्त शर्मा, भूपेंद्र सिंह आदि रहे।


Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page