ऋषिकेश के नटराज चौक पर मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बेकाबू ट्रक ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के वरिष्ठ नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें घायल अवस्था में एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के समय नटराज चौक के पास एक शादी समारोह हो रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग और वाहन मौजूद थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर सड़क पर खड़ी गाड़ियों और राहगीरों को रौंदता चला गया। इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और सड़क पर लगे जाम को हटाने का प्रयास किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।
इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। त्रिवेन्द्र सिंह पंवार की मृत्यु पर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।