देहरादून। थाना रायवाला के हरिपुर कलां क्षेत्र में गंगा नदी में दो नाबालिग बहनें डूब गईं। घटना तब हुई जब दोनों ने अपने छोटे भाई को बचाने के लिए गंगा में छलांग लगाई। भाई तो सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन दोनों बहनें नदी में बह गईं।
एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चला रही है। घटना सुबह 11:30 बजे गीता कुटीर आश्रम के पास घाट पर हुई। बताया जा रहा है कि तीनों भाई-बहन गंगा में नहाने आए थे। छोटा भाई तेज बहाव में बहने लगा, जिसे बचाने के लिए बहनों ने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी।
स्थानीय लोगों की मदद से भाई को तो बचा लिया गया, लेकिन 15 साल की साक्षी और 13 साल की वैश्वी लापता हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम राफ्ट और डाइविंग उपकरणों की मदद से दोनों बहनों की तलाश में जुटी हुई है।