रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु इज्जतनगर मण्डल के शाहजहाँपुर-लखनऊ तथा रोजा-सीतापुर सिटी दोहरीकरण एवं रोजा यार्ड रिमाडलिंग हेतु नान इण्टरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत किया जायेगा।
- सिगरौली से 01, 03 एवं 06 अगस्त,2024 को चलने वाली 15073 सिगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- शक्तिनगर से 31 जुलाई एवं 02, 04 तथा 05 अगस्त,2024 को चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- टनकपुर से 30 जुलाई तथा 01, 03, 04 अगस्त,2024 को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- टनकपुर से 31 जुलाई तथा 02 एवं 05 अगस्त,2024 को चलने वाली 15074 टनकपुर-सिगरौली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।