उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथि घोषित, देखें डेट शीट

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथि घोषित हो गई है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने 10वीं और 12वीं की एग्जाम डेट की घोषणा कर दी है।

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथि घोषित

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होंगी और 11 मार्च तक चलेंगी। बता दें कि शनिवार को बोर्ड कार्यालय सभागार में परीक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें सभापति एसबी जोशी ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 49 एकल व 1,196 मिश्रित कुल 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

इस बार 2,23,403 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस बार 2,23,403 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें 1,13,690 हाईस्कूल के तो वहीं 1,09,713 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट के शामिल होंगे। 21 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड की परीक्षाएं सुबह दस से एक बजे तक कराई जाएंगी।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page