देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया। उन्होंने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी और कहा कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं। इस दौरान प्रेसवार्ता में वह भावुक नजर आए।
हाल ही में, विधानसभा सत्र के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पर्वतीय समाज के प्रति की गई टिप्पणी से प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे। कई स्थानों पर उनके पुतले फूंके गए और इस्तीफे की मांग उठी। कांग्रेस और अन्य संगठनों ने भी उनके बयान की निंदा करते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की थी।
प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने बयान पर खेद जताया था, लेकिन विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा था। इन परिस्थितियों में, उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री धामी ने अभी तक उनके इस्तीफे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।