उत्तराखंडी फिल्म “मीठी मां कु आशीर्वाद” हुई रिलीज
- ऋषिकेश : उत्तराखंडी फिल्म “मीठी मां कु आशीर्वाद” हुई रिलीज, नि महापौर ने रिबन काटकर किया शो का शुभारंभ,बोलीं युवाओं के लिए मजबूत संदेश दे रही है फिल्म
- समाज के लिए फिल्में आईना होती हैं, इस फ़िल्म को अधिक से अधिक लोग देखें-अनिता ममगाईं
- युवा जरूर देखें सभ्यता, संस्कृति और संदेश के सब तत्व हैं इस गढ़वाली फ़िल्म में- अनिता ममगाईं
ऋषिकेश : नि महापौर अनिता ममगाईं ने शुक्रवार को गढ़वाली फ़िल्म मीठी मां कु आशीर्वाद देखी। रामा पैलेस पिक्चर हाल में फ़िल्म लग चुकी है।उन्होंने रिबन काटकर फ़िल्म के पहले शो की शुरुवात करवाई। इस दौरान उन्होंने कहा, फिल्में समाज को आइना दिखाने का काम करती हैं। ममगाईं ने कहा फ़िल्म देखने के बाद इस गढ़वाली फ़िल्म में बड़ा अच्छा संदेश दिया गया है।
खास तौर पर युवाओं के लिए फ़िल्म सीख देने वाली है। मोटा अनाज का महत्व इसकी उपयोगिता हो या फिर सिलबटट्टे वाले पिसु लूण (नमक) का महत्व और इसके फायदे का अहसास कराया गया है। लूण कितना शुद्ध और पौष्टिक होता है यह बात युवाओं को फ़िल्म के माध्यम से पता चलेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है अधिक से अधिक फ़िल्म को देखने आएं।
मुख्य कलाकारों में मोहित घिल्डियाल, मेघा खुगशाल, नवल सेमवाल, जय करण सिंह, सृष्टि रावत, तिष दुमागा, अंचल गैरोला, कनिका जोशी, अमित विश्वकर्मा, मुकेश शर्मा, अंजली रमोला, प्रीति नौटियाल, मोनिका (मेकअप) पूजा भंडारी, धर्मेंद्र चौहान, रणवीर सिंह चौहान,, हर्ष खत्री,संजय बडोनी, राजीव शुक्ला, संदीप नायक, रोमा पंडित, रिजवान, आदि, रविता शाह, राजेश नौगन, नीलम रावत, आदि, विवेक नौटियाल, रविता, संक्रांति बुटोला और शुभ हैं इस दौरान राजकुमारी जुगलान, असर्फी रणावत,कस्तूरी चौहान, किरन त्यागी, सुभम आदि लोग मौजूद रहे।