शाहिद दुर्गामल्ल मंडल के सोशल मीडिया मंडल संयोजक वंश शर्मा ने आज कोतवाली कैंट SHO गिरिश जी से मुलाकात की। इस दौरान मंडल संयोजक वंश शर्मा ने हरेला कार्यक्रम के तहत अपने मंडल में किए गए पौधरोपण की जानकारी दी, जिस पर श्री गिरीश जी ने उनके कार्य की प्रशंसा की और आगे भी ऐसे कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सोशल मीडिया मंडल संयोजक वंश शर्मा ने SHO गिरिश जी को तुलसी का पौधा भेंट कर हरेला पर्व की शुभकामनाएं दीं।