हल्द्वानी के कोतवाली में एक विवाहिता को लेने के लिए उसके परिजन आए। विवाहिता ने उनके साथ जाने से मना कर दिया। उसने साफ कहा कि वह न तो पति के साथ रहेगी और न ही अपने परिवार वालों के साथ रहेगी। बात इतनी बढ़ गई कि महिला ने कोतवाली में ही अपने भाई को चप्पल से पीट दिया।
बाद में पुलिस ने महिला को समझाया, तब वह किसी तरह अपने परिजनों के साथ घर गई।
शुक्रवार को गोरापड़ाव निवासी एक महिला अपनी बेटी के साथ कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती और न ही अपने मायके वालों के साथ रहना चाहती। इस दौरान महिला के मायके वाले भी आ गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि जिस घर में वह किराए पर रहती है, वहां से जानकारी मिली है कि महिला की जान को खतरा है। इसलिए वे चाहते हैं कि महिला अपनी बेटी के साथ मायके में रहे।
महिला के भाई ने बताया कि वे बरेली के बहेड़ी स्थित एक गांव के रहने वाले हैं और वह अपनी बहन को घर ले जाना चाहते हैं। कोतवाली में महिला का भाई और पिता पुलिस के सामने हाथ जोड़कर निवेदन करते रहे कि वह उनके साथ चले, लेकिन वह नहीं मानी। बाद में महिला ने अपने भाई को बार-बार जिद करने पर चप्पल से पीट दिया। पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। काफी समझाने के बाद, महिला देर शाम अपने परिजनों के साथ चली गई।