मसूरी नगर पालिका ने भेजा 25 लाख का मानहानि का नोटिस
मसूरी। नगर पालिका के अधिकारी राजेश नैथानी ने सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप भंडारी को 25 लाख का मानहानि का नोटिस भेजा है। प्रदीप भंडारी ने नगर पालिका में गौशाला के ऊपर बने फ्लैट्स में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और इस पर शहरी विकास मंत्रालय को शिकायत की थी।
प्रदीप भंडारी ने कहा कि यह आरोप सच्चाई पर आधारित हैं और यदि अधिकारी साफ हैं, तो जांच से डर क्यों रहे हैं।
राजेश नैथानी ने बताया कि भंडारी ने बिना सबूत के झड़ीपानी गौशाला के ऊपर बने फ्लैट्स के आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, जिससे उनकी छवि खराब हुई है। उन्होंने कहा कि गौशाला निर्माण का प्रस्ताव 49 लाख 50 हजार रुपये की स्वीकृत राशि के साथ पारित हुआ था। इसके लिए ई-टेंडर भी लगाए गए थे।
नैथानी ने कहा कि उनकी नियुक्ति 22 अगस्त 2022 को हुई थी और तब तक गौशाला के ऊपर 10 कमरे बनाने का काम पहले ही शुरू हो चुका था। एमडीडीए ने इन कमरों को सील किया था।
नैथानी ने कहा कि अगर प्रदीप भंडारी ने सात दिनों में नोटिस का जवाब नहीं दिया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
प्रदीप भंडारी ने बताया कि उन्हें अभी कोई नोटिस नहीं मिला है और मिलने पर सबूतों के साथ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि गौशाला के ऊपर बने फ्लैट्स को लेकर भ्रष्टाचार हुआ है और इसका जवाब समय पर दिया जाएगा।