देहरादून, 25 सितंबर 2024: राजकीय पॉलीटेकनिक देहरादून में विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न विषयों पर छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों की प्रदर्शनी से हुई, जिसे सभी ने सराहा।
विभिन्न विभागों के व्याख्याताओं ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और छात्रों ने स्वास्थ्य उपकरणों की जानकारी दी। इन उपकरणों के माध्यम से उपस्थित अध्यापकगण और छात्रों की स्वास्थ्य जांच भी की गई।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रधानाचार्य महोदय ने सरस्वती पूजन से किया। इसके बाद सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई।
छात्र-छात्राओं ने भाषण दिया और द्वितीय वर्ष के छात्रों ने एक नाटक प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य महोदय ने भी छात्रों को प्रेरणादायक संबोधन दिया।
कार्यक्रम में कविता वाचन का भी आयोजन हुआ, जिसमें प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। अंत में दीपिका, अंशिका, और माधुरी द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में विजयलक्ष्मी, गौतम नौटियाल और अन्य छात्रों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस दौरान राजकीय पॅालीटेक्निक देहरादून
प्रधानाचार्य श्री अवनीश जैन व समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।