Nuh violence : नूंह में सोमवार को शोभायात्रा के दौरान पथराव हुआ था. इसके बाद यह दो समुदायों के बीच हिंसा में बदल गई थी. देखते ही देखते नूंह से शुरू हुई हिंसा, सोहना, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल तक पहुंच गई थी. अब हरियाणा सरकार ने नूंह एसपी वरुण सिंगला का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. वरुण सिंगला शोभायात्रा से पहले छुट्टी पर चले गए थे.
हरियाणा में हुई हिंसा के आरोपियों पर पुलिस ने एक्शन तेज कर दिया है. अब तक 5 जिलों में 93 FIR दर्ज की गई हैं. 176 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. अकेले नूंह में 46 FIR दर्ज हैं. सोमवार को नूंह में निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के बाद ही दो समुदायों में हिंसा फैली थी. इसके अलावा नूंह एसपी वरुण सिंगला का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. वरुण सिंगला शोभायात्रा से पहले छुट्टी पर चले गए थे. उनकी जगह नरेंद्र बिजारनिया नए SP होंगे.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें