ऋषिकेश: सिख पर्यटक ने तलवार लहराकर मचाया हंगामा, एक लड़की घायल

ऋषिकेश, रविवार देर शाम को चन्द्रभगा पुल के पास एक सिख पर्यटक द्वारा तलवार लहराने से हड़कंप मच गया। घटना तब हुई जब सिख पर्यटक की कार को एक अन्य कार से हल्की खरोंच लग गई। इस पर नाराज होकर पर्यटक ने अपनी कार से उतरकर तलवार निकाल ली और हंगामा शुरू कर दिया। तलवार की चपेट में आने से एक लड़की घायल हो गई, जिसे पांच टांके लगाए गए हैं।

पर्यटक ने दूसरी कार का शीशा तोड़ दिया, जिसके चलते कार में बैठे लोग वहां से भाग गए। इस घटना के बाद आसपास के लोग भयभीत हो गए और मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई है और कार के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

इस घटना ने स्थानीय लोगों में नाराजगी पैदा कर दी है, और उन्होंने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page