Aiims Rishikesh में सीबीआई ने मारा छापा, आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश:- Aiims Rishikesh में चिकित्सा उपकरणों की खरीद में अनियमितता बरतने के मामले में सीबीआई ने एक प्रोफेसर, बिहार के पूर्व मंत्री के बेटे समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस अनियमितता से एम्स ऋषिकेश को करीब छह करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है। सीबीआई ने मुकदमा दर्ज करने के बाद प्रोफेसर सहित एक अन्य आरोपी के घर पर छापा मारा। इस दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए।

बताया जा रहा है कि दो लोगों को सीबीआई ने गुप्त स्थान पर ले जाकर घंटों पूछताछ भी की है। सीबीआई ने एम्स के प्रोफेसर समेत सात नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एक आरोपी निखिल बिहार सरकार के पूर्व पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद का बेटा है। निखिल के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में पहले से भी मुकदमा दर्ज है।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page