CPU कर्मी पर कार चढ़ाने की कोशिश, युवक की जमकर धुनाई, देखें वीडियो

देहरादून के दर्शनलाल चौक पर एक युवक ने सिपाही पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। लेकिन सिपाही ने तेजी से बोनट पर छलांग लगाई और वाइपर को पकड़ लिया।कुछ दूर आगे जाकर, अन्य वाहन चालकों ने कार चालक का रास्ता रोका और उसकी जमकर धुनाई की। इस दौरान कार में बैठी एक युवती युवक को ऐसा न करने की बात कहती रही।

यह घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे की है, जब सीपीयू के दारोगा संजीव त्यागी और केशर मुस्तफा जैदी ट्रैफिक संभाल रहे थे। अचानक काले रंग की कार आई और चालक ने कार को चौक के बीच खड़ा कर दिया। सिपाही केशर मुस्तफा जैदी ने कार को पीछे करने को कहा, तो चालक ने कार तेज़ी से दौड़ा दी। पुलिस को शक हुआ और उन्होंने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक नहीं रुका।

सिपाही ने कार के बोनट पर छलांग लगा दी और उसे रोकने की कोशिश की। परंतु चालक ने तेज गति से भागने की कोशिश की।आगे जाकर अन्य वाहन चालकों ने कार को रोका और चालक की जमकर धुनाई की। कार में बैठी युवती भी नजर आई। युवक के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम शादाब बताया, जो पटेल नगर में रहता है और निरंजनपुर मंडी में फल की दुकान लगाता है। शादाब ने बताया कि वह शुक्रवार को घर पर मंगलौर जाने की बात कहकर युवती के साथ मसूरी गया था और वापस लौटते वक्त उसे डर था कि पुलिस उससे पूछताछ करेगी और उसका भेद खुल जाएगा। इसी डर से उसने कार दौड़ा दी।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page