हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसे का CCTV फुटेज आया सामने। देखें VIDEO

हल्द्वानी। हल्द्वानी के मुखानी-काठगोदाम रोड पर बुधवार देर शाम जगदंबा नगर स्थित पानी की टंकी के पास दो कारों में जोरदार टक्कर हो गई। घटना इतनी भयावह थी कि दोनों कारें टकराने के बाद काफी दूर तक घिसट गईं। इस हादसे में तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्य सड़क से गुजर रही एक कार को बगल से तेजी से आ रही सफेद कार ने टक्कर मार दी।

हादसे के बाद सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। इस दौरान कार सवार आपस में झगड़ने लगे और हाथापाई तक की नौबत आ गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने गाड़ियों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु किया।

हल्द्वानी कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page