DEHRADUN: ब्लाइंड मर्डर केस का धमाकेदार खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

बसंत विहार ब्लाइंड मर्डर केस, दून पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। बसंत विहार क्षेत्र में हुए 75 वर्षीय बुजुर्ग अशोक कुमार गर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने किराये पर कमरा देखने के बहाने बुजुर्ग को लूटने की योजना बनाई थी, लेकिन पहचान लिए जाने के डर से हत्या कर दी।

Explosive revelation of blind murder case

क्या है पूरा मामला :-

9 दिसंबर की रात अलकनंदा एनक्लेव में अशोक कुमार गर्ग के घर से चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को अशोक गर्ग घायल अवस्था में मिले। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आरोपी नवीन कुमार चौधरी (36) और अनंत जैन (29) ने पूछताछ में बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने अशोक गर्ग से पैसे लूटने की योजना बनाई। कमरे का किराया पूछने के बहाने दोनों उनके घर पहुंचे थे। घर में नगद पैसे न मिलने और पहचान लिए जाने के डर से उन्होंने पेपर कटर से हमला कर उनकी हत्या कर दी।

घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध स्कूटी की तलाश में करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की जांच की। स्कूटी के जरिए आरोपियों तक पहुंचा गया। आरोपी एक फ्लैट में छिपे थे, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से मृतक का पर्स, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और ₹1500 नगद बरामद हुए हैं।

थाना बसंत विहार और एसओजी टीम के कुल 29 पुलिसकर्मी इस केस के खुलासे में शामिल रहे। एसएसपी देहरादून ने मामले को सुलझाने वाली पुलिस टीम को ₹25,000 का इनाम देने की घोषणा की है।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page