उत्तराखंड: चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, आचार संहिता लगते ही होंगे ये बदलाव

आज शनिवार को चुनाव आयोग अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा, जिसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता का लागू होना उम्मीद की जा रही है।

निर्वाचन आयोग (ईसी) आज दोपहर तीन बजे लोकसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित करेगा, जिसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद अगले 24 घंटे में सभी सरकारी संपत्तियों पर लगी प्रचार सामग्री हटा दी जाएगी।

संभावना है कि 543 सीटों के लिए सात या आठ चरणों में मतदान कराया जाएगा, जबकि आयोग कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की भी घोषणा कर सकता है। चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी संपत्तियों पर लगी प्रचार सामग्री हटाने का काम चुनाव आयोग की राज्य इकाई के माध्यम से जिलावार कराया जाएगा।


Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page