NSS Unit Government Polytechnic Dehradun
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून (NSS Unit Government Polytechnic Dehradun) के द्वारा ग्राम पंचायत भुड्डी नया गांव , विकास खण्ड सहसपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया था।
एन0एस0एस0 इकाई राजकीय पाॅलीटेक्निक (NSS Unit Government Polytechnic Dehradun) के 7-दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने साफ सफाई अभियान चलाया तथा नुक्कड़ नाटको का प्रस्तुतीकरण राम मंदिर परिसर में किया गया।
नुक्कड़ सभा के समय उपस्थित क्षेत्र के सम्मानित समाजसेवी श्री शशि प्रसाद देवली ने स्वच्छता एवं सफाई की विभिन्न खूबियां गिनवाई।
इस अवसर पर दीपा देवी, प्रियंका यशश्वी, गीता नेगी, सुदामा, सरस्वती देवी विषम्बरी देवी, सरोज देवी, नीमा देवी रजनी नेगी, कमला देवी, शुशीला देवी कुसुम राणा, श्री सतेंद्र व्याख्याता आई टी , कार्यक्रम अधिकारी गोविंदा, देवकी आदि उपस्थित रहे।