Uttarpradesh: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटी को चाकू से गोदकर बुरी तरह घायल कर दिया. आरोपी पिता ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि सब्जी में नमक ज्यादा हो गया था. लड़की की चीख सुनकर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया.
डॉक्टरों का कहना है कि लड़की के सीने और कमर पर वार किया गया है. कोशिश है कि जल्द ही उसे रिकवर कर लिया जाएगा. उधर पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
व्हाट्सऐप ग्रुप पर जुड़ें –https://chat.whatsapp.com/IvJ96squcyy6yDsBiMrhDV
फेसबुक पर जुड़ें –https://www.facebook.com/Infojagopahad
◦•●◉✿ जागो पहाड ✿◉●•◦