- हरिद्वार पुलिस ने एक साथ दो मोर्चे किए फतेह
- दक्षता साबित करते हुए ट्रक चोरी और चलती गाड़ी से चेन स्नैचिंग का किया खुलासा
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गिरोहों पर दोहरी मार
- कुल चार अभियुक्तों को भेजा जेल
- शॉर्ट टाइम पीरियड में दिखाई अपनी “Excellence”
- हर क्राइम के खिलाफ एक्टिव एफर्ट्स की जनता भी कर रही खुले दिल से तारीफ
हरिद्वार: रानीपुर क्षेत्र से ट्रक चोरी होने सम्बन्धी प्रकरण एवं हरिद्वार बिजनौर मार्ग पर चलती बोलेरो से बाइक सवार महिला की सोने की चेन छीनने सम्बन्धी प्रकरणों का अल्प समय में खुलासा करते हुए हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों को बौना साबित करने में कामयाबी हासिल की।
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर गठित टीमों ने चोरी किए गए ट्रक को छपार मुजफ्फरनगर से बरामद करते हुए एक अभियुक्त को दबोचा तो वहीं चेन छीनकर रफू चक्कर होने की फिराक में बोलेरो भगा रहे तीन अभियुक्त हर नाके पर चैकिंग होती देख बेबस दिखे। पुलिस टीम ने तीनों अभियुक्तों को दबोचकर वारदात में इस्तेमाल की गई बोलेरो पिकअप और छीनी गई चेन भी बरामद अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया।