जागेश्वर मंदिर प्रबंधक को जान से मारने की धमकी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जागेश्वर मंदिर समिति के प्रबंधक को गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी एक व्यक्ति ने उनके कार्यालय में आकर दी। जिसकी शिकायत प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर देकर की है। मंदिर समिति की प्रबंधक ज्योत्सना पंत ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एक व्यक्ति अभद्रता कर रहा है।

उन्होंने कहा कि मंतोला गांव जागेश्वर निवासी चंद्रशेखर भट्ट पुत्र केशव दत्त भट्ट लगातार कुछ समय से जागेश्वर मंदिर प्रबन्धन समिति के प्रबंधक कार्यालय में आकर तोडफ़ोड़ कर रहा है। उन्होंने बताया 01 अगस्त 2024 को उन्होंने कार्यालय में तोडफ़ोड़ कर जान से मारने की धमकी दी, फिर 5 अगस्त को कार्यालय में पहुंचा। प्रबंधक ने कहा उन्हें इस आरोपी से जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने पुलिस से मामले में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।

इधर दन्या थाने में दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया कि जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक ने नामजद तहरीर दी है। मामले में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Join WhatsApp Group
Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page