Dehradun: देहरादून के सालावाला वार्ड 8 प्रथम के बूथों का सत्यापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंडल के महामंत्री आशीष थापा जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निर्मला थापा जी मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत जी मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद डोभाल जी पार्षद भूपेंद्र कठैत जी वार्ड संयोजक रवि वर्मा जी सोशल मीडिया से प्रमोद थापा जी तथा सभी बूथों के अध्यक्ष एवं कार्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे
प्रमोद थापा || ब्यूरो चीफ || JAGO PAHAD