Logo Jago pahad news

दिल्ली में जी-20 बैठक से पहले street dogs को पकड़ेगी MCD

दिल्ली में G20 समिट की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी को खूब सजाया-संवारा जा रहा है. इस बीच, खबर है कि दिल्ली की सड़कों से आवारा street dogs को हटाया जाएगा. इस संबंध में एमसीडी ने एक सर्कुलर जारी किया है. इसका विरोध भी होने लगा है. पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) ने राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाने की दिल्ली नगर निगम की योजना को अवैध, अव्यवहारिक और अनुचित करार दिया है.

एमसीडी ने बुधवार को एक सर्कुलर जारी किया है. इसमें कहा गया है कि कुत्तों को हटाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान गुरुवार से शुरू हो गया है. ये कैंपेन 30 अगस्त तक चलेगा. सर्कुलर के मुताबिक, जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण आवारा कुत्तों को अस्थायी रूप से एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसी) में रखा जाएगा. हालांकि, बाद में इन कुत्तों को उन्हीं स्थानों पर वापस छोड़ा जाएगा जहां से उन्हें उठाया गया था.

Join WhatsApp Group
Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com