बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने मसूरी विधानसभा के शहीद दुर्गा मल्ल मंडल के काठबंगला, राजपुर में नमो युवा चौपाल आयोजित की।
इस अवसर पर उन्होंने मोदी सरकार की विभिन्न युवा केंद्रित नीतियों पर युवाओं के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य करती है।
उन्होंने युवाओं से केंद्र में एक बार फिर से भाजपा की मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता लगातार टिहरी लोकसभा में युवा चौपाल और नुक्कड़ सभा आयोजित कर नए वोटरों को भाजपा की योजनाओं के बारे में अवगत करवा रहे हैं। भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो विकसित भारत के संकल्प के साथ कार्य करती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता मंजीत रावत, सिकंदर सिंह, मंडल अध्यक्ष गौरव डंगवाल, समीर डोभाल अजय राणा, अंकुर ढ़ीगवाल, अमन कुमार सहित सैकड़ों युवा एवं नए वोटर्स मौजूद रहे।