भारत में कोरोना के नए संक्रमितों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। साथ ही मौत का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, उत्तराखंड में भी नए संक्रमितों का मिलना जारी है। शनिवार नौ मार्च की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 179 नए संक्रमित मिले। इस दौरान तीन मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। अब कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 533508 हो गई है। 24 घंटे के भीतर 153 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए। ऐसे में स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा अब 44496633 हो गया है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 1161 हो गई है। शुक्रवार को देशभर में 570 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। अब तक कुल 220,68,08,452 वैक्सीनेशन हो चुका है।
उत्तराखंड में मिले तीन नए संक्रमित
उत्तराखंड में भी एक्टिव केस बढ़ रहे हैं। शुक्रवार आठ मार्च को राज्य में कोरोना के तीन नए संक्रमित मिले। इस दौरान दो मरीज स्वस्थ हुए। ऐसे में राज्य में एक्टिव केस की संख्या 13 हो गई है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7770 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी 2022 को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।