ऋषिकेश: शिवाजी नगर में हुए गड्ढे पर नि० मेयर ने नगर आयुक्त को दिए निर्देश कहां शीघ्र हो पेचवर्क

  • नि वर्तमान महापौर ने नगर आयुक्त को दिए निर्देश क्षेत्र के सभी वार्डों के क्षतिग्रस्त सड़कों का शीघ्र हो पेचवर्क
  • नि. महापौर मौके पर पहुंच कर निगम अधिकारीयो को बुलाकर, सड़क पर हुए बड़े गड्ढे को अपने सामने भरवाया
  • शिवाजी नगर में हुआ था सड़क पर काफी बड़ा गड्ढा
  • विकास सतत प्रक्रिया है, चलता रहेगा लेकिन लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए : अनिता ममगाईं

ऋषिकेश : नि. महापौर अनिता ममगाईं आज एम्स से लगता हुआ क्षेत्र शिवाजी नगर में लोगों की शिकायतें मिलने के बाद पहुंची । यहाँ पर बारिश के चलते सड़क पर एक काफी चौड़ा और गहरा गड्ढा हो गया था। जिसको लेकर स्थानीय लोग परेशान थे। ऐसे में लगातार हो रही बारिश के चलते हालात और भी ख़राब हो रहे थे। ऐसे में नि. महापौर अनिता ममगाईं ने मौके पर पहुंच अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल मौके पर ट्रैक्टर ट्रोली से मलवा (आर बी एम्) भरा गया।

तब तक ममगाईं वहीँ रही जब तक पूरा गड्ढा भरा नहीं गया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कहा की बरसात के मौसम समाप्त होते ही पूरी सड़क का डामरीकरण करें। ममगाईं ने कहा, जल संस्थान द्वारा यहाँ पर पेयजल लाइन काफी समय पहले डाली गयी थी, इसलिए यहाँ पर सड़क खोदी गई थी। लेकिन अभी तक ऐसे ही छोड़ा हुआ है जबकि यह कार्य काफी पहले ही ठीक हो जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के अंतर्गत बारिश के चलते जितनी भी सड़के टूटी है उनको तत्काल भरा जाए जब तक सड़क नहीं बनती। ताकि लोग चोटिल न हों।

उन्होंने कहा, यह सड़क शिवाजी नगर, मीरा नगर, बापू ग्राम, 20 बीघा, शिवाजी नगर को जोडती है। काफी आवाजाही सड़क पर रहती है। अब यहाँ सीवर लाइन भी डाली जाएगी। विकास अपनी जगह ठीक है। वह सतत प्रकिया है वह चलता रहेगा। लेकिन मेरा मानना है लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।

इस मौके पर ममता नेगी, हेमलता चौहान, JE, संदीप रतूड़ी मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group
Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page