- देहरादून में शराब ठेकों पर छापेमारी, ओवर रेटिंग और अनियमितताएं मिलीं
देहरादून: शहर में शराब ठेकों पर लगातार ओवर रेटिंग की शिकायतें मिल रही थीं। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर आज विभिन्न शराब की दुकानों पर एक साथ छापेमारी की गई।
जिलाधिकारी खुद ओल्ड मसूरी रोड स्थित राजपुर मार्केट की एक दुकान पर पहुंचे और सामान्य ग्राहक की तरह शराब खरीदी। उन्हें 660 रुपये की शराब की बोतल 680 रुपये में दी गई, जिससे ओवर रेटिंग की पुष्टि हुई।
छापेमारी के दौरान कई ठेकों पर ओवर रेटिंग और अनियमितताएं पाई गईं। आबकारी विभाग ने मौके पर पहुंचकर संबंधित दुकानों पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया।
अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी हर गिरी और शालिनी नेगी ने भी अलग-अलग ठेकों पर छापेमारी की। इन ठेकों पर भी ग्राहकों से अधिक पैसे वसूलने, रेट लिस्ट सही जगह पर न लगाने और सफाई में कमी जैसी कई खामियां मिलीं।
प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद देहरादून के शराब ठेकों में हड़कंप मच गया है, और आगे भी सख्त कदम उठाए जाने की संभावना है।