गढ़वाल वनप्रभाग के खिर्स रेंज के अन्तर्गत विकास खण्ड खिर्स क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ग्वाड में दिनांक 03.01.2024 को गुलदार/ बाघ द्वारा एक बच्चे पर हमला किया गया तथा आज दिनांक 04 जनवरी 2024 की सांय पुनः ग्लॉस हाउस श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत बाघ द्वारा एक बच्चे पर हमला किया गया है। क्षेत्रान्तर्गत गुलदार/ बाघ की बढ़ती गतिविधियों के दृष्टिगत विकासखण्ड खिर्जू के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, समस्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रो में दिनांक 05 फरवरी 2024 एवं 06 फरवरी 2024 का दो दिन अवकाश घोषित किया जाता है ।