बारिश का रेड अलर्ट, हरिद्वार जिले में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र

भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 12 सितम्बर, 2024 को प्रातः 10:00 बजें जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 13.09.2024 को जनपद हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से अत्यन्त भारी तथा कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ ही कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र चौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं, जिसके फलस्वरूप नदियों/नालों/गदेरों में तेज प्रवाह आने की सम्भावना है। तद्‌क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 13 सितम्बर, 2024 को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्ध-शासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनवाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जाता है।

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी रेड एलर्ट के दृष्टिगत दिनांक 13 सितम्बर, 2024 को जनपद हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्ध-शासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आगनबाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद रहेंगे तथा शैक्षणिक संस्थाएं अवकाश अवधि में ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page