38वें राष्ट्रीय खेल आयोजन के सफल क्रियान्वयन को लेकर सचिव गर्ब्याल की बैठक सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

सचिव श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने सचिवालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजन के सफल क्रियान्वयन को लेकर आयोजन समितियों के पदाधिकारियों एवं जनपद के संबंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक के दौरान, श्री गर्ब्याल ने अवस्थापना सुविधाओं, मार्गों के सुदृढ़ीकरण, सौंदर्यीकरण, सुगम आवागमन, मीडिया समन्वय, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, अग्निशमन व्यवस्था और वॉलंटियर प्रबंधन जैसे विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि इन सभी कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाए।

सचिव ने खास तौर पर खिलाड़ियों और आयोजन दल के लिए चिकित्सा और आवासीय सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने बताया कि क्रीड़ा स्थलों के पास खिलाड़ियों के ठहरने के लिए होटलों में उचित व्यवस्था की जाएगी और खेल स्थलों पर चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, साथ ही बाहरी डॉक्टरों की तैनाती पर भी ध्यान दिया जाएगा।

श्री गर्ब्याल ने सभी आयोजन की तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए और आयोजन समिति को जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके साथ ही आयोजन समिति के उपस्थित प्रतिनिधियों को जिला प्रशासन के साथ शीघ्र बैठक करने के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर अपर सचिव ग्राम्य विकास श्रीमती अनुराधा पाल, अपर नगर आयुक्त हेमंत कुमार वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, सहायक निदेशक / जिला सूचना अधिकारी बद्री चंद्र नेगी, जिला क्रीड़ा अधिकारी रविन्द्र भंडारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.एस. रावत, पुलिस उपाधीक्षक नीरज सेमवाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी पी.सी. पांडे, आयोजन समिति के सदस्य राज हम्लाई, शमीर शेख, नेवी पेयुल, अक्षय डांगे, फराज़ शेख, मिशेल रॉब्सन और आरोही अरोड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page